India vs New Zealand T20: Weather forecast and Pitch report, Will it rain in Auckland. Despite India’s consistent limited over cricket record, T20I battle against Kiwis has been unfavourable for the Indians. Team India have played a couple of T20I series against New Zealand so far and have seen defeat on both occasions. In the 11 T20Is these two teams have played against each other, India have won only 3 matches, and the rest were won by New Zealand.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हो रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान से होगा...दबाजों के लिये कब्रगाह और बल्लेबाजों के लिये स्वर्ग माने जाने वाली इस पिच पर हमेशा रनों की बारिश देखने को मिली है...न्यूजीलैंड की टीम जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसके घर में मिली करारी हार के बाद खुद का खोया आत्म-विश्वास हासिल करने के लिये उतरेगी वहीं भारतीय टीम लगातार अच्छे घरेलू सत्र के बाद विदेश में भी तिरंगा लहराने की तैयारी से उतरेगी...भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला जाने वाला पहली टी20 मैच भारतीय समय के अनुसार 12:30 बजे से खेला जायेगा