वाराणसी. नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में गुरुवार को वाराणसी में तमाम महिलाएं अपने बच्चों के साथ मुस्लिम बाहुल्य बेनियाबाग में दरी बिछाकर तिरंगे के साथ धरने पर बैठ गईं। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर महिलाओं को मौके से हटाया है। छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। बेनियाबाग में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। खुद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।