‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ भारतीय के दिलों में आज़ादी की भूख जगाने वाला ये नारा सुभाष चन्द्र बोस ने दिया था। 23 जनवरी 1897 को जन्मे सुभाष चन्द्र बोस की आज 123वीं जयंती है। नेता जी के नाम से चर्चित बोस स्वत्रता संग्राम के अग्रणी और बड़े नेता थे। जय हिन्द का नारा सबसे पहले नेता जी ने ही दिया था। अंग्रज़ों से लड़ने के लिये नेता जी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फोज़ का गठन किया। अंग्रेज़ों से लड़ देश को आज़ादी दिलाने में नेता जी की अहम भूमिका है।
देखिये नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर गोन्यूज़ की ये खास पेशकश
more @ gonewsindia.com