Former Pakistan bowler Shoaib Akhtar, known for his free-spirited nature, took a jibe at Virender Sehwag, saying that he has more money than the former Indian opener’s hair on his head.Shoaib Akhtar was witnessed replying to Virender Sehwag’s comments dating back to 2016 in the latest video uploaded on his youtube channel. Sehwag had said that the Shoaib Akhtar praises Indian cricket and its cricketers so much because he needs business.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने मुखर और आजाद स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। ताजा मामले में शोएब ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास सहवाग के सिर पर बाल से ज्यादा पैसा है।शोएब अख्तर को वीरेंद्र सहवाग की टिप्पणियों का जवाब देते हुए देखा गया था जो उन्होंने 2016 में कही थी। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए नवीनतम वीडियो में ये बात कही। सहवाग ने कहा था कि शोएब अख्तर भारतीय क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की बहुत तारीफ करते हैं क्योंकि उन्हें कारोबार की जरूरत है।
#ShoaibAkhtar #VirenderSehwag #AkhtaronSehwag