The day of Mauni Amavasya is considered a very important and auspicious day. It is believed that by bathing in holy rivers on this day, one gets freedom from sins. It is also said that taking a bath on Mauni Amavasya by keeping silence and taking a pure behavior gives immediate results. But some things should be taken care of on this day. We are telling you such tasks, which should be avoided to do on the day of Mauni Amavasya.
मौनी अमावस्या के दिन को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. ये भी कहा जाता है कि मौनी अमावस्या पर मौन रहकर तथा शुद्ध आचरण करके स्नान करने से शीघ्र फल मिलता है. लेकिन इस दिन कुछ चीजों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. हम आपको ऐसे कार्य बता रहे हैं, जिन्हें मौनी अमावस्या के दिन करने से बचना चाहिए...
#Mauniamavasya #Maghiamavasya #24january