केंद्रीय मंत्री नकवी लाल चौक पहुंचे

DainikBhaskar 2020-01-22

Views 93

श्रीनगर. केंद्र के संपर्क कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार के 36 मंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। कार्यक्रम के चौथे दिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी श्रीनगर में लाल चौक पहुंचे। उन्होंने यहां स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बात की। इसके बाद नकवी ने कहा कि यहां सकारात्मक माहौल है। हम लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और बदलाव का एक मजबूत वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस तरह के दौरे होने चाहिए। 





उधर, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जम्मू में सीनियर अफसरों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की।





जल्द ही एम्स भी बनाया जाएगा: नकवी



कड़ी सुरक्षा के बीच नकवी यहां पहुंचे थे। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को ‘हिमायत’ कार्यक्रम के तहत 16 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसमें 12,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां  सांबा और अवंतीपोरा में जल्द ही एम्स भी बनाया जाएगा।





370 हटने के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्री कश्मीर पहुंचे



जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार स्थिति का जायजा लेने और लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए मोदी सरकार के 36 मंत्री घाटी पहुंचे हैं। 18 जनवरी से शुरू मंत्रियों का यह दौरा 25 जनवरी तक चलेगा। दौरे में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्‌डी, रविशंकर प्रसाद, श्रीपद नाइक, निरंजन ज्योति और रमेश पोखरियाल भी शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS