Watch Video: scorpio-hits-sister-and-brother-junagadh-horrific-accident-CCTV
जूनागढ़. गुजरात में केशोद एवं गड़ू के बीच हाईवे के डायवर्जन के निकट दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से उछलकर हाईवे की दूसरी लेन पर दौड़ रही बाइक पर गिरी। जिससे बाइक सवार कुचल गया। मौके पर उसका दम टूट गया। वहीं, उसी बाइक पर बाइक सवार के पीछे बैठी पित्तराई बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। हाईवे के पास ही मौजूद कैमरे में पूरा हादसा कैद हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भयावह हादसा कैसे हुआ। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई थी, फिर वह उछलकर बाइक के उूपर से दूसरी तरफ जा गिरी। संवाददाता के अनुसार, वह स्कॉर्पियो कार थी।