Village Bulletin
हरदोई के सुरसा ब्लाक के पहुतेरा में ग्रामीणों ने बताया किस प्रकार यहां शौचालय निर्माण समेत अपात्रों को आवास दिये गए जबकि पात्र गरीब परिवार आज भी झोपड़ पट्टी में रहने को विवश हैं, रास्ता नाली ना बनने से कीचड़ गंदगी से गांव में बीमारी फैलने का रहता है खतरा, लोग घरों में गड्ढा खोदकर पानी बाल्टियों से उलचने को मजबूर,,,