बीजिंग. चीन के जीलिन प्रांत में एक रेस्टारेंट कंपनी के अफसरों का स्टाफ के सामने स्टेज पर घुटने के बल रेंगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कंपनी के मैनेजर और डायरेक्टर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एनुअल मीटिंग में ऐसा सेल्स टारगेट पूरी नहीं कर पाने की वजह से किया।
हालांकि, इस मीटिंग में शामिल एक कर्मचारी ने दावा किया कि इन अफसरों ने ऐसा स्वेच्छा से किया और खुद को सजा दी। एक एंटरटेनमेंट ब्लॉगर ने शनिवार को चाइनीज सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी 15 क्लिप अपलोड कीं। इसमें दावा किया कि यह क्लिप्स उसे चांगचुन में कंपनी के लिए काम करने वाले एक अज्ञात कर्मचारी ने भेजी थीं।
सब घुटनों के बल झुकते फिर रेंगने लगते