KL Rahul donned the gloves in the series and also switched between lower order to opening the batting in the three-match ODI series. Two time World Cup Winner Gautam Gambhir considers KL Rahul an invaluable 'middle-management asset' who can be groomed for bigger roles. But, Gambhir questioned on Rishabh Pant's exclusion.
केएल राहुल के विकेटकीपिंग करने की वजह से ऋषभ पंत पर तलवार लटक गयी है. ऐसा लगा रहा है कि लिमिटेड ओवर में अब राहुल ही भारत के पहले विकेटकीपर चॉइस होंगे. कप्तान विराट कोहली ने भी साफ़ कर दिया है कि केएल राहुल फिलहाल विकेटकीपर की भूमिका को निभाते रहेंगे. इसके बाद आगे देखा जाएगा कि चीजें कैसे काम करती है. हालांकि, एक झटके में ही ऋषभ पंत को पहले विकेटकीपर से विकल्प विकेटकीपर पर देखना सही नहीं है. सिर्फ एक चोट और पंत का पत्ता ही कट गया. टीम इंडिया में अचानक इस बदलाव से कई पूर्व क्रिकेटर्स खुश नहीं हैं. सुनील गावस्कर सहित गौतम गंभीर ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है.
#GautamGambhir #RishabhPant #KLRahul