The stir has intensified for the Delhi Assembly elections. BJP and Congress want to return to power. Whereas, the Aam Aadmi Party wants to regain power. The special thing is that in the election campaign, CM Arvind Kejriwal has chosen a new style, which was adopted by Indira Gandhi in 1971, while Narendra Modi in 2014 and 2019.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है। जबकि, आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता पर काबिज़ होना चाहती है। खास बात ये है कि चुनाव प्रचार में सीएम अरविंद केजरीवाल ने नया दांव चुना है, जिसे 1971 में इंदिरा गांधी, जबकि, 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी ने अपनाया था।