10-people-died-in-different-accidents-in-uttar-pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंगलवार की सुबह अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पहला हादसा शाहजहांपुर स्टेट हाइवे पर हुआ है। यहां बरातियों से भरी एक कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा अमेठी जिले के सिद्धि विनायक होटल के पास हुआ है। यहां बोलेरो और ट्रक की भीषण भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़े गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।