People eat chutney mostly for taste. Be it parathas or any snack, people like sour, pungent and sweet flavored chutney with everything. People are upset if you are bored eating oatmeal and oats at breakfast. Don't be Including these chutneys in your breakfast will not only enhance the taste of breakfast but will also improve your health. So let's know the recipe for making five such chutneys.
चटनी को लोग ज्यादातर स्वाद के लिए खाते हैं।परांठे हो या फिर कोई स्नैक्स हर चीज के साथ खट्टी, तीखी और मीठी स्वाद वाली चटनी को लोग खूब पसंद करते हैं।सुबह अगर आप नाश्ते में वहीं दलिया और ओट्स खाकर ऊब गए हैं तो परेशान न हों। अपने नाश्ते में इन चटनी को शामिल करने से न केवल ब्रेकफास्ट का स्वाद बढ़ेगा बल्कि सेहत भी बनेगी। तो चलिए जानें ऐसी ही पांच तरह की चटनी को बनाने की रेसिपी।
#chutney #Healthy #Tasty