हिन्दू धर्म में ॐ और स्वास्तिक को अत्याधिक शुभ और पवित्र माना गया है। पूजा , हवन या फिर कोई अन्य शुभ कार्य, ‘ॐ’ और ‘स्वास्तिक के निशान के बिना उन्हें पूर्णता प्राप्त नहीं होती। जहां ॐ के भीतर ब्रह्मांड की समस्त शक्तियां समाई हैं वहीं स्वास्तिक विघ्नहर्ता श्रीगणेश का प्रतीक चिह्न है।
#Swastik #Rightwaytomakeswastik #Hindupuja