राजस्थान : चुनाव जीतने के बाद थप्पड़ पड़ने पर MLA के सामने फूट फूटकर रोया यह शख्स, Video Viral

Views 7

jalore-raniwara-khurd-man-crying-front-of-mla-narayan-singh-dewal

जालोर। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जालोर जिले के रानीवाड़ा खुर्द का है। इसमें एक शख्स हारे प्रत्याशी के सर्मथकों द्वारा जीतने वाले प्रत्याशी के सर्मथकों पर हमला किए जाने की जानकारी विधायक को देता है और पीड़ा बयां करने के साथ ही वह फूट फूटकर रोने लग जाता है।

दरअसल, हुआ यूं कि जालोर जिले के गांव रानीवाड़ा खुर्द के उप सरपंच चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को छह छह वोट मिले थे। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने एक बच्चे से लॉटरी निकलवाकर फैसला किया, जिसमें गोविन्द रावल विजय हुए। इससे नाराज होकर दूसरे गुट के भैरूंसिह, जितेंद्र सिंह आदि ने लाठियों व पत्थरों से विजयी प्रत्याशी के समर्थक संजय जैन के घर पर हमला कर दिया। ​हमले में चार लोगों के चोटें आई हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS