मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाण ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। शनिवार को ठाणे में एक रैली काे संबोधित करते हुए आव्हाण ने कहा, 'मैं दिल्ली के तख्त से पूछता हूं, अब तू मांगेगा मुझसे सबूत मेरे देशवासी होने का? तो सुन, जब तेरा बाप सर झुकाकर अंग्रेजों के तलवे चाट रहा था, तब मेरा बाप फांसी के तख्त को चूमकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।'