शिरडी में साई बाबा के दर्शन करने पहली बार जा रहें है, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें । Boldsky

Boldsky 2020-01-20

Views 91

In Shirdi Sai Baba, any person is seen without caste. It is believed that Shirdi Sai Baba had sacrificed his body along with it. Due to which millions of people reach Shirdi every year to have darshan. There is a long line of devotees every Thursday. Because Sai Baba is considered to be miraculous. Some time ago, there was an issue regarding the caste of Sai Baba. The dispute that has cooled down has come to the fore. In his speech to Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray, the birthplace of Sai has been named as Pathri. Which is about 275 km from Shirdi. With which the controversy has started. In fact, the workers of Shirdi Sai Trust are strongly opposed to this statement. He does not consider it appropriate to say not for the 100 crore rupees given for the development of Pathri but about Sai's birthplace. This departure grew so much that the Shirdi Sai Trust has decided to close this temple indefinitely from Sunday. A meeting will be held on Saturday before closing the temple. After Shirdi opens, if you are thinking of going, then first know how and where to visit.

शिरडी साई बाबा में किसी भी व्यक्ति को बिना जाति-पात किए दर्शन हो जाते हैं। माना जाता है कि शिरडी साई बाबा की कर्मस्थली होने के साथ-साथ यही देह त्याग किया था। जिस कारण हर साल लाखों लोग दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचते है। हर गुरुवार को भक्तों की लंबी लाइन लगती है। क्योंकि साई बाबा को चमत्कारी मानी जाता है। कुछ समय पहले साई बाबा की जाति को लेकर मुद्दा सामने आया था। जो ठंडा ही हुआ था कि एक ओर विवाद सामने आ गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपने भाषण में साई की जन्मभूमि का नाम पाथरी बताया है। जो शिरडी से करीब 275 किलोमीटर दूर है। जिसके साथ ही विवाद शुरु हो गया है। दरअसल शिरडी साई ट्रस्ट के कार्यकर्ता इस बयान का काफी विरोध कर रहे है। वह पाथरी के विकास के दिए 100 करोड़ रुपए के लिए नहीं बल्कि साई की जन्मभूमि को लेकर कहना उचित नहीं समझते है। यह विदा इतना ज्यादा बढ़ गया कि शिरडी साईं ट्रस्ट ने इस मंदिर को रविवार से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला ले लिया है। मंदिर बंद करने से पहले शनिवार को एक सभा का आयोजन किया जाएगा। शिरडी खुलने के बाद अगर आप जाने की सोच रहे है तो पहले जान लें कैसे और कहां-कहां घूमने का है स्थान।

#HowToVisitShirdi #ShridiSaiBaba

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS