पटना. दैनिक भास्कर के बिहार में सफलता के 6 वर्ष पूरे होने पर पटना में 6 दिवसीय ‘भास्कर उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कवि सम्मेलन की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में कवियों ने बालाकोट, डोकलाम की घटनाओं का जिक्र कर भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी सुनाई। विनीत चौहान ने देश भक्ति के गीत सुनाए। अनिल चौबे ने बिहार को लेकर व्यंग्य सुनाए। शंभु शिखर ने कहा- धोती-कुर्ता मेरे बिहार की पहचान है। यही मेरी शान है। दुनिया पूजे उगता सूरज, हम पूजें ढलता सूरज। यही हमारी बिहारी पहचान है।