The police have lathi-charged the BJP leaders who are taking out a rally in support of the CAA in Rajgarh, Madhya Pradesh. District collector Nidhi Nivedita clashed with BJP leaders taking out the rally. She started beating him alone. At the same time, when Deputy Collector Priya Verma started beating the BJP leaders, people misbehaved with her.
सीएए के समर्थन में रैली निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। रैली निकाल रहे बीजेपी नेताओं से जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता भिड़ गईं। वो अकेले ही उनकी पिटाई करने लगी। वहीं, डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा जब बीजेपी नेताओं की पिटाई करने लगी तो उनके साथ लोगों ने बदसलूकी की। इस दौरान उनके बाल भी खींचे।
#CAAProtest #CitizenshipAmendmentActs
#MadhyaPradeshProtest