नई दिल्ली. 7 साल पुराने गुड़िया दुष्कर्म मामले में दिल्ली कोर्ट ने शनिवार को दो आरोपियों मनोज और प्रदीप को दोषी करार दिया। दोषियों ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची गुड़िया (प्रतीकात्मक नाम) का अपहरण कर उससे दरिंदगी की थी। अदालत ने कहा- यह बेहद गंभीर मामला है। बच्ची ने जो हैवानियत सही, उसने समाज की अंतरआत्मा को झकझोर दिया। हम छोटी बच्चियों को देवी की तरह पूजते हैं, लेकिन दुष्कर्मियों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। अदालत ने दोनों को अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया। 30 जनवरी को इनकी सजा पर सुनवाई होगी।