चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हर किसी राजनीतिक दलों के पास अपने-अपने बयान बहादुर होते हैं। जो मुद्दे को बनाते भी हैं और समाप्त भी करते हैं। चाहे प्रधानमंत्री पद की गरिमा का मजाक उठाना हो या फिर अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी को याद करना हो... ऐसे बयान आज चारो तरफ वायुमंडल में दिखाई देते हैं।
आपत्तिजनक बयानों में कांग्रेस-भाजपा की स्थिति बराबर, जरा सुन लो कौन क्या कह रहा ?
विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/
Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi
Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/