शिवसेना सांसद संजय राउत अपनी शायरी और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल, उनकी पार्टी यानी शिवसेना, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन में है लेकिन संजय राउत के एक बयान ने गठबंधन में घमासान मचाकर रख दिया है. साथ ही बीजेपी भी अब कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. संजय राउत ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि 1960-70 के दशक में इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिला करती थीं. अब ये करीम लाला कौन है इसके बारे में जानते हैं, साथ ही जानते हैं कि बीजेपी और एनसीपी और कांग्रेस की इस पर क्या प्रतिक्रिया आई है.