हरिद्वार: फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन आज हरिद्वार पहुँचे। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर उन्होंने अपनी बहन श्वेता बच्चन की दिवंगत सास ऋतु नंदा की अस्थियों को गँगा में प्रवाहित किया।
इस दौरान उनके साथ ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा, उनके पौता अगस्त्या, पौती नव्या नवेली समेत कई रिश्तेदार साथ रहे। हरिद्वार वीआईपी घाट पर उनके तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम ने पुरे विधि विधान के साथ ऋतु नंदा की अस्थियों को गँगा में प्रवाहित करवाया। इस दौरान उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित के बही खाते में अपनी वंशावली भी दर्ज कराई। आपको बता दें कि ऋतु नंदा फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की बहन हैं जिनका 71 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया था। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं।