दोस्तों दीमक के बारे में किसानों तथा बाग बगीचे वाले लोगों को अक्सर गुमराह किया जाता है । असल में दीमक कोई बीमारी नहीं है वह तो सूखी लकड़ी तथा मृत जीवों के अवशेषों को खाती है
पौधा किसी और कारण से मर जाता है जब उसकी जड़ों से वायु का संचार समाप्त हो जाता है , जड़ें मर जाती है तो दीमक उसे खाने के लिए पहुंच जाती है और आप लोग समझते हैं कि दीमक ने उसे खाया है ।
और आप दीमक की दवाई पर भारी खर्च कर देते हैं यह सही नहीं है ।
इसका उपाय मैने विडियो में बताया है अवशय देखें।
लाईक तथा चैनल को सबसक्राईब अवशय करें , क्योंकि मैं इस तरह की जानकारी वाली और भी विडियो लेकर आने वाला हूं।
धन्यवाद ।