Services on the Delhi Metro's Blue Line were briefly affected on Thursday after a 50-year-old man allegedly committed suicide at Dwarka Mor station here. According to Delhi Metro DCP Vikram Porwal, a call was received at 10.10 a.m. about the suicide at Dwarka Mor Metro station.
दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो के द्वारका मोड़ स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर एक शख्स ने जान दी. इस हादसे के कारण मेट्रो यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा. ब्लू लाइन पर कुछ देर तक मेट्रो यातायात बाधित रहा. हालांकि बाद में इसे सामान्य तरीके से बहाल कर दिया गया. लगभग 50 वर्षीय एक यात्री ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या की है. दिल्ली मेट्रो के डीसीपी विक्रम पोरवाल ने कहा कि सुबह 10.10 बजे द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उन्हें एक व्यक्ति के खुदकुशी किए जाने की सूचना मिली.
#DwarkaMoretroStation #Suicide #MetroTrack