pregnant-wife-killed-in-raebareli-remains-thrown-in-canal-after-burning-body
रायबरेली। सात माह की गर्भवती पत्नी को फांसी पर लटकाकर मारने और शव को जलाने के बाद बचे हुए अवशेष को नहर में बहाने का सनसनीखेज मामला रायबरेली जिले से सामने आया है। इस घटना का खुलासा पुलिस के सामने मृतक महिला की सात साल की बेटी सारिका ने किया था। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे महिला के पति ससुर और दो देवरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि घटना के 6 दिन बाद 10 जनवरी को मृतका के पति रवींद्र कुमार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।