Ind vs Aus 2nd ODI: Rishabh Pant ruled out of Rajkot ODI due to Injury | वनइंडिया हिंदी

Views 107

Wicketkeeper-batsman Rishabh Pant has been ruled out of 2nd ODI between India and Australia in Rajkot. Pant had suffered a concussion after getting hit on the helmet in the opening game of the series in Mumbai.Team India reached Rajkot for the 2nd ODI on Wednesday, however, Pant, who was supposed to join the team later, will now travel Bengaluru for rehabilitation.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 जनवरी को दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेलना है, लेकिन इससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के रूप में लगा है। रिषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस मैच से पंत चोट के कारण बाहर हो गए हैं।गौरतलब है कि मुंबई वनडे मैच में रिषभ पंत को सिर पर गेंद लगी थी, जिसके कारण उन्हें दूसरी पारी में मैदान पर नहीं देखा गया। हालांकि, उन्होंने पूरी बल्लेबाजी की, लेकिन मैदान पर दस्तानों के साथ केएल राहुल नज़र आए थे।

#IndvsAus #2ndODI #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS