Five coaches of Mumbai-Bhubaneswar Lokmanya Tilak Express derailed near Cuttack in Odisha Thursday morning. The mishap occurred after the train collided with the guard van of a goods train. Reports suggest that 40 people have been injured in the incident. No casualty reported till now.
ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जबकि 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. कहा जा रहा है कि ये ट्रेन धुंध की वजह से मालगाड़ी से टकरा गई थी और पटरी से उतर गई. ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे का शिकार हुई ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी.
#Cuttack #LokmaniaTilakExpress #LokmanyaTilakExpressAccident