Haryanvi dancer Sapna Chaudhary is not only impressing people with her dance, but now her revenge transformation is also being liked by the people. Although Sapna's popularity increased as soon as she got out of Bigg Boss, but when she came into the discussion with her bold fashion sense, it was not known. Sapna Aaye keeps sharing photos on her social media account, which people like and see her pictures of her bold dressup become viral. Recently, Sapna shared some pictures on Instagram, in which she gave a new twist with the simple saree's transparent blouse.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ना सिर्फ अपने डांस से लोगों को इम्प्रेस कर रही हैं, बल्कि अब उनका बदला ट्रांसफोर्मेशन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वैसे तो बिग बॉस से बाहर निकलते ही सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा हो गया था लेकिन अपने बोल्ड फैशन सेंस से वो कब चर्चा में आ गई पता ही नहीं चला। सपना आए दिन अपने् सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते और देखते ही देखते उनकी बोल्ड ड्रेसअप की तस्वीरें वायरल भी हो जाती है। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की जिनमें उन्होंने सिंपल साड़ी के ट्रांसपेरेंटब्लाउज के साथ नया ट्विस्ट दिया।
#SapnaChoudhary #SapnaChoudharyPhotos