मुंबई. उद्धव सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक पर मजदूरों की पिटाई करने का आरोप लगा है। यह मजदूर सड़क किनारे काम कर रहे थे। घटना के वक्त वे मलिक के सामने सफाई देते रहे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मजदूरों पर हाथ चलाते और उनके साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।