शाजापुर. बाइक दुर्घटना के मामूली विवाद ने मंगलवार को सांप्रदायिक रूप ले लिया। विवाद में पीटे गए बाइक सवार ने बदला लेने के लिए मोहल्ले के लड़कों को बुला लिया। यह देख दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए और 15 मिनट तक मगरिया घाटी और काछीवाड़ा में जमकर पत्थर चले। विवाद की सूचना मिलते ही मार्केट बंद हो गया। स्थिति यह रही कि पुलिस बल तैनात कर कलेक्टर-एसपी को मोर्चा संभालना पड़ा। हालांकि बुधवार को क्षेत्र में शांति कायम है।