मोगा. चलती कार में शॉर्ट सर्किंट के कारण आग लग गई। चालक की सतर्कता से कार सवार 6 लोगों को सकुशल बचा लिया गया। चालक ने धुंआ देखा तो कार को सड़क किनारे रोका और उसमें सवार लोगों को नीचे सुरक्षित उतार दिया।