मनीला, फिलीपींस। ताल ज्वालामुखी से लावा और धुआं निकलना जारी। मंगलवार को संभावित ब्लास्ट को लेकर अलर्ट जारी। राजधानी से अब तक 30 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला। शहर की सड़कों पर कई किमी तक फैली है राख। 12 जनवरी से निकलना शुरू हुआ था ज्वालामुखी से लावा। ताल ज्वालामुखी 450 साल में 34 बार फट चुका है। 1911 में विस्फोट हुआ था, तब 1500 लोग मारे गए थे।