Makar Sankranti Puja Vidhi, Muhurat, Time, Samagri on 15th january 2020. Makar Sankranti is celebrates on 15th january 2020, Know Makar Sankranti's PUJA VIDHI And Importance. Makar Sankranti Puja Vidhi to remove all bad impacts from your zodiac signs and importance, significance for better future.
साल 2020 मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। जब जब सूर्य अपनी राशि बदलता है तब तब संक्रांति पर्व मनाया जाता है। लेकिन सूर्य के मकर राशि में गोचर करने का दिन सबसे खास माना गया है। इस दिन लोग पूजा पाठ और स्नान दान करते हैं। इस दिन से सूर्य भगवान उत्तरायण हो जाते हैं। मकर संक्रांति पूजा विधि और महत्त्व के बारे में वीडियो में विस्तार से बताया गया है ।
#MakarSankranti2020 #MakarSankranti15January #MakarSankrantiPujaVidhi