akhilesh-yadav-said-emergency-medical-officer-to-leave-room
कन्नौज। 11 जनवरी को कन्नौज जिले में ट्रक-बस हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए यूपी पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे। सौ शय्या अस्पताल में अखिलेश ड्यूटी पर मौजूद एक मेडिकल ऑफिसर पर भड़क गए। इस दौरान अखिलेश ने उन्हें वॉर्ड से बाहर भगा दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अखिलेश डॉक्टर से कह रहे हैं कि 'तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे अधिकारी हो... बाहर भाग जाओ।'