three-youths-of-sujangarh-churu-stranded-in-romanian-forest
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। ये तीनों युवक अपने-आप को रोमानिया के जंगल में फंसे हुए होना बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में इन युवकों ने अपना नाम विकास, रामू और पंकज बताते हुए सकुशल वतन वापसी की गुहार लगाई है।