ghaziabad-sher-shah-shuri-building-found-near-shyam-park-metro-station
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास 400 साल पुरानी इमारत मिली है। पीडब्ल्यूडी को इमारत की जानकारी होने के बाद इतिहासकार से इमारत का सर्वे कराया गया। सर्वे के बाद मोदीनगर स्थित एमएम डिग्री कॉलेज के इतिहास के प्रोफेसर केके शर्मा ने इमारत को शेरशाह सूरी के समय 16वीं शताब्दी में बनाई गई सराय होने का दावा किया है।