एएमयू में मोदी-योगी के खिलाफ नारेबाजी पर बोले भाजपा नेता- 'हम तुम्हें जिंदा दफन कर देंगे'

Views 569

raghuraj-singh-says-he-will-bury-alive-those-who-raised-slogans-against-pm-modi-and-cm-yogi

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी पर भाजपा नेता और उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है। रघुराज सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिंदा दफना देंगे। बता दें, रघुराज सिंह ने ये बयान रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में की गई रैली के दौरान दिया।

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की थी। रघुराज सिंह ने कहा, ''ये एक परसेंट लोग, भारत में रह रहे हैं, हमारे टैक्स का पैसा खाकर मुर्दाबाद करोगे। योगी और मोदी को तुम को जिंदा दफन करोगे। हम तुम को जिंदा दफन कर देंगे। मोदी-योगी देश और प्रदेश को चलाएंगे और ऐसे ही चलाएंगे, जैसे चला रहे हैं।''

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS