ईसागढ़ में न्यू वैशाली ज्वैलरी दुकान में बड़ी चोरी

DainikBhaskar 2020-01-13

Views 478

ईसागढ़/ अशोकनगर। ईसागढ़ के न्यू वैशाली आभूषण मंदिर की ज्वैलरी दुकान से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 10 चोर 8 लाख के जेवर और एक एलईडी चुरा ले गए। चोर इतने बेखौफ थे कि ताले टूटने की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी बाहर आया तो उसे चुपचाप जाने के लिए कहा। वहीं भागते समय जब दो सगे भाई उनका पीछा करने लगे तो वे रुककर बोले-भाग जा, वरना गोली मार देंगे। चोरों के इस बेखौफ रवैए से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS