ईसागढ़/ अशोकनगर। ईसागढ़ के न्यू वैशाली आभूषण मंदिर की ज्वैलरी दुकान से शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 10 चोर 8 लाख के जेवर और एक एलईडी चुरा ले गए। चोर इतने बेखौफ थे कि ताले टूटने की आवाज सुनने के बाद पड़ोसी बाहर आया तो उसे चुपचाप जाने के लिए कहा। वहीं भागते समय जब दो सगे भाई उनका पीछा करने लगे तो वे रुककर बोले-भाग जा, वरना गोली मार देंगे। चोरों के इस बेखौफ रवैए से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद गई है।