India is a country where every state has its own special festivals. Though the names of each festival in the country are different, their message is of unity. The festival of Makar Sankranti and Lohri is celebrated in North India when Lord Sun rises. Whereas, Pongal is celebrated in the major states of South India, Kerala, Tamil Nadu and Andhra Pradesh. Farmers celebrate the joy of the new crop as a festival.
भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य के अपने खास त्योहार होते हैं। देश में हर त्योहार के नाम भले ही अलग हों, इनका संदेश एकता का होता है। भगवान सूर्य जब उत्तरायन होते हैं तो उत्तर भारत में मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। जबकि, दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पोंगल मनाया जाता है। त्योहार के रूप में किसान नई फसल की खुशियां मनाते हैं।
#Lohri2020 #LohriFestival2020 #MakarSankranti2020