Makar Sankranti 2020 : मकर संक्रांति पर ऐसे लोगों को भूलकर भी ना दें दान | Boldsky

Boldsky 2020-01-12

Views 65

Makar Sankranti is mainly considered as a day of charity and charity. However, it has been said in the scriptures that one should not wait for time to donate and receive knowledge. Do not give donations to such people The scriptures prohibit giving donations to such people who do not use it properly. In other words, such people who misuse the donated material always think of their own interest and force the person to donate. Donate to those who are never satisfied with it and after taking donations, insult the donor from behind. The scriptures state that a person should never repent after donating. This ends his virtue.

मकर संक्रांति को मुख्यत: दान-पुण्य का दिन माना जाता है। हालांकि शास्त्रों में कहा गया है कि दान देने और ज्ञान ग्रहण करने के लिए समय का इंतजार नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्रतीक्षा करने से हो सकता है कि भविष्य में आप दान दे सकें या न भी दे सकें। शास्त्रों में ऐसे लोगों को दान देने का निषेध किया गया है जो उसका सदुपयोग नहीं करते। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो ऐसे लोग जो दान में मिले पदार्थ का दुरुपयोग करते हैं, सदैव अपने ही हित के बारे में सोचते हैं और व्यक्ति को दान देने के लिए विवश करते हैं। ऐसे लोगों को भी दान नहीं देना चाहिए जो कभी भी उससे संतुष्ट नहीं होते और दान लेने के बाद पीछे से दानदाता का अपमान करते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि दान देने के बाद व्यक्ति को कभी भी उसका पश्चाताप नहीं करना चाहिए। इससे उसका पुण्य समाप्त होता है।

#MakarSankranti2020 #MakarSankrantiDaan #MakarSankrantiRules

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS