Famous Bollywood Actress Anushka Sharmais going to play Jhulan Goswami's role on the silver screen. Shooting will start soon in Kolkata, where Jhulan will help Anushka Sharma to play like her. After Mithali Raj, this is second sports biopic film of any women cricketer. Jhulan Goswami is one of the best fast bowlers in Women's cricket.
खबर है कि इस फिल्म में झूलन गोस्वामी का रोल अनुष्का शर्मा करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अनुष्का शर्मा ईडन गार्डन्स जाएंगी. जहाँ, फिल्म की शूटिंग होगी. हो सकता है इस दौरान झूलन गोस्वामी भी स्टेडियम में मौजूद रहे. इसके बाद फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग मुंबई में की जाएगी. और वहां भी अनुष्का शर्मा की मदद झूलन गोस्वामी करते हुए नजर आ सकती हैं. आपको बता दें, झूलन गोस्वामी ने साल 2002 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. अब तक वो भारत के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है. साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 218 विकेट चटका चुकी हैं.
#AnushkaSharma #JhulanGoswami #TeamIndia