खाना खाने और खाना बनाने के शौकीनों के लिए हम लेकर आए हैं एक ऐसी सीरीज जिसे देखकर आप घर में शेफ की स्टाइल में खाना बनाएंगे और बिना बाहर जाए घर पर ही रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद चख पाएंगे। आज के इस वीडियो में आपको ग्रेविटी रेस्टोरेंट के शेफ प्रताप बिष्ट जी उनके रेस्टोरेंट की फेमस पनीर लबाबदार बनाकर दिखा रहे हैं। जो बनने में बेहद ही आसान और खाने में वाकई लाजवाब है। देखें पूरी रेसिपी।
Ingredients- पनीर,बटर,क्रीम,धनिया,शिमला मिर्च,लाल शिमला मिर्च,पीली शिमला मिर्च,हरी मिर्च,रोगन जोश,लहसुन,अदरक-लहसुन पेस्ट,रिफाइंड ऑयल,धनिया,लाल मिर्च,नमक,कस्तूरी मेथी,शक्कर ,धनिया,पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च,गर्म मसाला ,व्हाइट ग्रेवी (काजू पेस्ट),टमाटर ग्रेवी ,टमाटर प्याज ग्रेवी
#Paneerlababdar #Paneerrecipe #Paneersabji