India pacer Navdeep Saini was declared Man of the Series after India sealed a 2-0 series win against Sri Lanka with a comprehensive 78-run victory in the third T20I here on Friday. Saini picked up five wickets in two matches that were played in the series after the first game was washed out and turned heads with his express pace.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजों के बोलबाले वाले क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज गेंदबाज को चुना गया। टीम इंडिया के युवा गेंदबाज नवदीप सैना को यह अवार्ड दिया गया।श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नवदीप सैनी ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से सबको कायल कर दिया। इंदौर में खेले गए टी20 मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की तारीफ तमाम दिग्गजों ने की और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
#INDvsSL #3rdT20I #NavdeepSaini