कन्नौज: डबल डेकर बस में लगी आग, सामने आया हादसे का खौफनाक VIDEO

Views 2

21-people-injured-when-a-bus-caught-fire-after-collision-with-a-truck-on-gt-road-in-kannauj

कन्नौज। फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही डबल डेकर बस में शुक्रवार देर शाम ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। बस में लगभग 43 यात्री सवार थे जिनमें 10-15 लोग ही कूदकर भाग पाए थे। दर्दनाक हादसा छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के पास हुआ। एक चश्मदीद ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में कई यात्री जलती बस के भीतर फंसे हुए थे।

कन्नौज के डीएम रविंद्र कुमार ने रात करीब सवा 11 बजे बताया, 'बस में करीब 43 लोग सफर कर रहे थे। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। आग अब काबू में है। बचाव अभियान अब भी चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS