After chipping in with a quickfire 17 in the Cuttack T20I against West Indies, Shardul Thakur Smashed 22 runs off just 8 balls in Pune. Shardul Thakur slammed two sixes and a four in third T20I match. Also, He is becoming an All-rounder option for Team India. A short cameo from thakur led India to a total of 201/6.
शार्दुल ठाकुर न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी खूब प्रभावित कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के खिलाफ महज 8 गेंदों में ही 22 रन ठोक दिए. धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ने इस दौरान दो छक्के भी लगाए. जबकि एक चौका उन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद पर लगाया. शार्दुल की इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पुणे मैच में छह विकेट खोकर 201 रन बना दिए. इससे पहले टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने विंडीज के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई थी.
#ShardulThakur #INDvsSL #SriLanka