Surya Mandir Handiya, Nardiganj NAWADA NARDIGANJ SURYA TEMPLE bihardarshan

Bihar Darshan 2020-01-10

Views 30

SURYA MANDIR NARDIGANJ NAWADA NARDIGANJ SURYA TEMPLE


Surya Mandir Handiya, Nardiganj

Surya Narayan Dham Temple located in the Handaia village of Naradiganj block of Nawada district is quite ancient. It is one of those historic Sun temples that symbolises the faith of the people. During the excavation surrounding the temple, the relics of the symbol and the stone-made chariot path were obtained. It is believed that this temple has been associated with Dwapar era. A pond is located near the temple. It is believed that leprosy is removed after bathing in this water. On Sunday, a large number of people worship the bath in the pond and worship the sun temple.
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया गांव में स्थित सूर्य नारायण धाम मंदिर काफी प्राचीन है। यह उन ऐतिहासिक सूर्य मंदिरों में से एक है जो लोगों की आस्था का प्रतीक है। मंदिर के आसपास के उत्खनन के दौरान, प्रतीक और पत्थर के रथ पथ के अवशेष प्राप्त हुए थे। माना जाता है कि यह मंदिर द्वापर युग से जुड़ा हुआ है एवं इस युग में भगवान श्रीकृष्ण के बेटे साम्ब ने इसका निर्माण करवाया था। एक तालाब मंदिर के पास स्थित है यह माना जाता है कि इस पानी में स्नान के बाद कुष्ठ रोग मिट जाते हैं। रविवार को, बहुत से लोग तालाब में स्नान करते हैं और सूर्य मंदिर की पूजा करते हैं |
By Air

The nearest airport from Nawada is Gaya & Patna. There are regular flights from Gaya to Various Palces and Patna to Kolkata, Delhi, Ranchi, Mumbai, Varanasi, Lucknow, and Kathmandu.


By Train

Nawada is directly connected with Lakhisarai and Gaya railways station.
By Road

Nawada is connected by roadway with Patna, Gaya, Kolkata. This Place is 5 KM from Rajgir and 31 KM from Nawada Head Quarter.
पटना [जेएनएन]। नवादा के नारदीगंज इलाके में स्थित सूर्यमंदिर द्वापरकालीन है, जिसे हंडिया सूर्यमंदिर के नाम से जानते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर के प्रांगण में स्थित सरोवर में स्नान करने से कुष्ठ रोग से छुटकारा मिल जाता है। मंदिर और उसके आसपास पुरातात्विक महत्व की कई चीजे हैं, जो मंदिर की गौरवशाली अतीत को बयां करती हैं। यहां सूर्यनारायण की दुर्लभ मूर्ति भी है।



श्रद्धालु इसके सरोवर मेें स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। हड़िया सूर्यमंदिर कुष्ठ से मुक्ति के लिए जाना जाता है। श्रद्धालुओं में आस्था है कि सरोवर में पांच रविवार स्नान करने से असाध्य कुष्ठ रोग से भी लोगों को छुटकारा मिल जाता है। छठ के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।



श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब ने बनवाया था मंदिर

पौराणिक धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र साम्ब को उनकी गलतियों के कारण श्रीकृष्ण ने श्राप दे दिया था, जिसके बाद साम्ब कुष्ठ रोग से ग्रसित हो गए थे। साम्ब ने जब श्रीकृष्ण से मुक्ति के लिए प्रार्थना किया तब उन्हें बारह सूर्यमंदिरों का निर्माण कराने को कहा गया था। ऐसा माना जाता है कि साम्ब द्वारा निर्मित विभिन्न सूर्यमंदिरों में से हड़िया सूर्यमंदिर भी एक है।



यहां स्थित है हड़िया

गया और नालंदा जिले की सीमा पर हड़िया अवस्थित है। यह राजगीर से पांच किलोमीटर और नवादा से 31 किलोमीटर की दूरी पर है। वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर कहते हैं यह श्रीकृष्ण के प्रभाव वाला इलाका रहा है। मगध सम्राट जरासंध का मुख्यालय राजगीर था। हड़िया के आसपास बड़

Share This Video


Download

  
Report form