Digvijay Singh ने Congress Leaders पर बोला हमला | वनइंडिया हिंदी

Views 54


Former Madhya Pradesh CM and senior Congress leader Digvijay Singh has once again attacked some leaders of his own party. He said that the ideology of Rashtriya Swayamsevak Sangh has penetrated the soul of some Congressmen. Digvijay Singh said this at the Sevadal Training Camp of Congress in Bhopal, capital of Madhya Pradesh. Addressing the workers of the Congress Seva Dal, he said that the Congress runs on the idea of ​​'Sarva Dharma Sambhav'.

मध्यप्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा घुस गई है। दिग्विजय सिंह ने ये बात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के सेवादल प्रशिक्षण शिविर में कही। कंग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस 'सर्वधर्म समभाव' के विचार को लेकर चलती है। उसे लेकर ही आगे बढ़ना होगा। हमें कांग्रेस के अंदर ऐसे लोगों को खोजना होगा, जिनकी आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई है।

#DigvijaySingh #RSS #Congresssevadal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS