A high valued luxury car in Ahmedabad was fined Rs 27. 68 lakhs on Wednesday. The Commissioner of Transport, Gujarat said that the car was detained during a routine check for not having a number plate and no valid documents.
गुजरात में अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक लग्जरी कार वाले से कुल 27.68 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। पुलिस को चालक के पास जरूरी कागजात नहीं मिले थे, जिसके एवज में विभिन्न कमियों के लिए उस पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया। बताया जाता है कि, लग्जरी कार की कीमत 2.18 करोड़ रुपए है।
#Gujarat #Ahmedabad #PorscheOwner