Kiren Rijiju, Mary Kom send off Khelo India 2020 athletes on Spicejet flight | वनइंडिया हिंदी

Views 41

Sports Minister Kiren Rijiju said that the Government of India has declared the Khelo India Games a competition of national importance. The third season of the Khelo India Games is scheduled to begin in Guwahati from 10 January. About 6800 players are expected to participate in the third season of these games.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि भारत सरकार ने खेलो इंडिया खेलों को राष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगिता घोषित किया है। खेलो इंडिया खेलों का तीसरा सत्र 10 जनवरी से गुवाहाटी में शुरू होना है। खिलाड़ियों को विदाई देने खेल मंत्री और मेरी कॉम भी एयरपोर्ट पहुंची, रिजिजू ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खेलो इंडिया खेल सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, यह एक अभियान है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि यह कदम अधिक युवाओं को खेलों से गंभीरता से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इन खेलों के तीसरे सत्र में लगभग 6800 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

#KirenRijiju #MaryKom #KheloIndia2020

Share This Video


Download

  
Report form